जानें विवाह के शुभ मुहूर्त इस वर्ष में – आचार्य महिंदर शर्मा
जानें विवाह के शुभ मुहूर्त इस वर्ष में – आचार्य महिंदर शर्मा
आचार्य महिंदर शर्मा
साल 2024 में कब-कब है शादी के शुभ मुहूर्त, जानें डेट और तिथियां – आचार्य महिंदर शर्मा शिमला : शुभ मुहूर्त में विवाह करने से वर-वधु का वैवाहिक जीवन सुख, सौभाग्य और संपन्नता से परिपूर्ण रहता है। जानें साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त, तिथियां कौन सी है?
साल 2024 में कब-कब है शादी के शुभ मुहूर्त, जानें डेट और तिथियां
विवाह 16 संस्कारों में से एक है। हिंदू धर्म में विवाह की तारीख,मुहूर्त और तिथियां देखकर तय की जाती है ताकि वर-वधु का दांपत्य जीवन शुभ और मंगलमयी हो। शुभ मुहूर्त में की गई शादियों से नए दंपत्ति को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सनातन धर्म में आज भी विवाह को पवित्र कर्म कांड माना गया है।
ज्योतिष पंचांग देखकर और कुंडली मिलान कर विवाह मुहूर्त निकालते हैं। अगर आप भी नए साल 2024 में शादी करने की सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं साल 2024 में कब-कब हैं शादी के शुभ मुहूर्त, तिथियां और तारीख।
साल 2024 में इस दिन बिना मुहूर्त के करें विवाह
हिंदू पंचांग के अनुसार साल में कुछ ऐसे दिन होते हैं जिसमें शादी के लिए मुहूर्त देखने की जरुरत नहीं पड़ती, इन्हें अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। अक्षय तृतीया (वैशाख शुक्ल तृतीया), देवउठनी एकादशी (कार्तिक शुक्ल एकादशी), बसंत पंचमी (माघ शुक्ल पंचमी) और भडल्या नवमी(आषाढ़ शुक्ल नवमी) मांगलिक कार्य के लिए अबूझ मुहूर्त माने जाते हैं।
मई-जून 2024 में नहीं होगी शादी
ज्योतिष विवाह शुक्र और गुरु का उदय होना बहुत जरुरी है। साल 2024 में शुक्र ग्रह के अस्त होने के चलते मई और जून महीने में विवाह मुहूर्त नहीं है। वहीं 16 जुलाई से 12 नवंबर तक चातुर्मास रहेंगे, जिसमें मांगलिक कार्य वर्जित है।