लोक गीत संगीत व नाटक के माध्यम से कौशल विकास भत्ता योजना की दी जानकारी

शिमला : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आज औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला में आयोजित कार्यक्रम के तहत लोक गीत संगीत व नाटक के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास भत्ता योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला रोजगार अधिकारी संगीता गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत जिला शिमला में अभी तक लगभग चार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कौशल विकास लाभार्थी अपने प्रशिक्षण के अनुरूप निजी स्वरोजगार अपना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कौशल विकास कोर्स कर रहे सामान्य श्रेणी को हजार रुपये व 50 प्रतिशत विकलांग को 1500 रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाता है। उन्होंने इस योजना का लाभ उठाने के लिए विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी दी।

नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक प्रभात कुमार ने युवाओं से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर सशक्त व कौशल युक्त राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने विभिन्न ट्रेडों में संस्थान द्वारा दिए जा रहे कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने प्रशिक्षुओं द्वारा संस्थान के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया के संबंध में भी अवगत करवाया। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला (महिला) के प्रधानाचार्य केके शर्मा ने प्रशिक्षण के उपरांत कैंपस साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (बालक) के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह व संस्थान के अन्य अधिकारी कर्मचारी व छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *