सरकाघाट: उपमण्डल सरकाघाट के अंतर्गत विद्युत सब-स्टेशन खुडला में 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए सहायक अभियंता बल्द्वाड़ा उमेश शर्मा ने बताया कि विद्युत आपूर्ति 33 केवी आइसोलेटर की स्थापना, 33 केवी खुडला– समैला लाइन के टर्मिनल उपकरण हेतु सीटी कनेक्शन, 33 केवी सब-स्टेशन में आइसोलेटर कार्य, पेड़ों की कटाई-छंटाई, ढीले एवं जले जम्परों को कसने, जम्परों की जांच, डीटीआर और 11 केवी जीओ स्विच के रखरखाव कार्य करने के उद्देश्य से बाधित रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से आवश्यक कार्य के चलते होने वाली असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।