नयी सोच, नयी खोज सबकी बात आपके साथ। काफी समय से देखा सपना आज आखिर पूरा हुआ ओर हमें आप सभी के बीच पहुंचने का अवसर प्राप्त हुआ। हम लेकर आए हैं अपनी नई न्यूज़ वेबसाइट हिम शिमला लाइव। ये हमारी शुरूआत है हो सकता है इसमें हमारी काफी कमियां ओर त्रुटियां हों। परंतु आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की हमारी पूरी कोशिश रहेगी। लेकिन ये सब आपके सुझाव, मार्गदर्शन, सहयोग ओर प्रोत्साहन के बिना संभव नहीं है। उसके लिए हमें अभी ओर कुछ वक्त दें। हमारी फिलहाल शुरूआत है और अभी इस न्यूज़ बेवसाइट को बेहतर बनाने के लिए अभी बहुत काम करना बाकी है। हम हिम शिमला लाइव में जहां प्रदेश की समस्याओं को उठाएंगे वहीं हमारी कोशिश होगी कि आपको प्रदेश की रोचक जानकारियों से भी रूबरू कराएं। जीवन के हर पहलु से गुजरने वाले आम लोगों की खटटी-मिटठी यादों से उनके पलों को उनके साथ जिएं। प्रदेश में प्राकृतिक सौंदर्य का अदभूत नजारा है इन प्राकृतिक नजारों के बारे में आपको पता तो सब है लेकिन इनके बारे में विस्तृत जानकारी देंगे हम आपको। प्रदेश की राजनीति, गतिविधियों ओर प्रदेश सरकार की योजनाओं से कितना फायदा पहुंच रहा है हमारे प्रदेशवासियों को इसका तमाम लेखा-जोखा लेकर आएंगे हम अपनी न्यूज़ बेवसाइट के माध्यम से आपके लिए। प्रदेश में हमारी संस्कृति और सभ्यता को कायम रखने वाली हमारी परंपराएं, हमारी आस्थाएं हर पहाड़ी में बने छोटे-छोटे मंदिर में पूजा-विश्वास का दिया जलाने से लेकर अटूट विश्वास की आस्था का महत्व। एक आम आदमी का दिन प्रतिदिन जिदंगी में मुश्किलों और परेशानियों से होकर गुजरने की झुंझलाहट, रूबरू करवाएगा आपको अपना हिम शिमला लाइव।
आपको आपकी सेहत के बारे में जानकारी और कानूनी तौर पर आपके अधिकारों से आपको हर बार नई बात से अवगत करवाएंगे हम। इतना ही नहीं एक विशेष हस्ती को भी हम उनके जीवन के अच्छे-बूरे अनुभवों को सांझा करेगें आपसे। हर बार फोटो गैलेरी में आप देखेेंगे प्रदेश की अदभुत-परंपरा, संस्कृति और प्रकृति का मनमोहक दृश्य। लेकिन इसे और भी बेहतर बनाने के लिए हमें हमेशा रहेगा आपके सुझाव और विचार का इंतजार।