सोलन: नेशनल हाईवे पांच 05 कोटी के समीप पुनः अवरूद्ध

सोलन:  सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर राजमार्ग का बचा हुआ हिस्सा भी पूरी तरह ढहने से हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद गई है। इससे पहले मंगलवार देर रात 02:45 चक्की मोड के पास सड़क का करीब 40 मीटर हिस्सा ढह गया था।

वहीं दूसरी ओर सड़क पर भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ था। छोटे वाहनों की आवाजाही बुधवार दोपहर 12:30 बजे बहाल हुई। लेकिन शाम 5:15 बजे राजमार्ग का बच्चा हुआ हिस्सा भी ढह गया।वाहनों को सोलन पुलिस की ओर से वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रूट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आवाजाही कर सकें। शिमला की ओर आने वाली दूध, ब्रेड समेत अन्य गाड़ियां आज नहीं पहुंचीं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed