शिमला: फागू में चलती बस के नीचे आया युवक, दर्दनाक मौत
शिमला: फागू में चलती बस के नीचे आया युवक, दर्दनाक मौत
शिमला: शिमला के ठियोग के फागू में एक दर्दनाक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा रोडवेज की बस (एचआर 55जीवी-5355) ठियोग की ओर जा रही थी। इसी दौरान सरफराज (41) पुत्र बकील अहमद, निवासी दाबकी, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), जो फागु में नाई की दुकान चलाता था, बस को रोकने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बस चालक ने वाहन नहीं रोका जिसके बाद सरफराज बस के पीछे दौडऩे लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर बस के पिछले टायर के नीचे आ गया। हादसे में उसकी दोनों टांगें बुरी तरह कुचल गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल सरफराज को आईआईएमसी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना ठियोग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया।
पुलिस को दी गई शिकायत में मुस्तफा निवासी बाबूपुरा, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने बताया कि वह पेशे से वेल्डर है और मृतक सरफराज को जानता था। मुस्तफा के बयान पर पुलिस ने 119/25 धारा 281, 106(1) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दवारा मामले की जांच की जा रही है।