सोलन: ज़िला सोलन के अर्की में गत दिवस हुई दुःखद अग्निकांड की अद्यतन जानकारी ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सोलन द्वारा साझा की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एन.डी.आर.एफ.) की टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई तथा टीम ने मलबे में दबे लोगों की खोज एवं बचाव अभियान को पुनः आरम्भ किया है। इससे पूर्व राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एस.डी.आर.एफ.), अग्निशमन विभाग, पुलिस तथा स्थानीय प्रशासन गत दिवस से यहां खोज एवं बचाव का कार्य कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार टीम ने मलबे से शवों के कुछ अवशेष बरामद किए हैं। खोज एवं बचाव अभियान तथा मलबे में दबे सम्भावित व्यक्तियों की तलाश सतत् जारी है।