50 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 17 जनवरी को

सोलन: एल.आई.सी. ऑफ इंडिया परवाणू (बीमा सखी) के 50 पदों पर भर्ती के लिए 17 जनवरी, 2026 को उप रोज़गार कार्यालय कसौली में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पद केवल महिलाओं के लिए हैं तथा इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं व 12वीं पास और आयु 18 से 70 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित उप रोज़गार कार्यालय कसौली में 17 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 89883-00600 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed