IGMC में भी होगा अब न्यूरो और यूरोलॉजी के मरीजों का उपचार
IGMC में भी होगा अब न्यूरो और यूरोलॉजी के मरीजों का उपचार
शिमला: राजधानी शिमला के आईजीएमसी से सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियान शिफ्ट किए गए विभागों की सेवाएं अब 24 घंटे आईजीएमसी में भी मिलेंगी। आईजीएमसी से न्यूरोलॉजी, एंडोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, यूरोलॉजी और सीटीवीएस विभाग चमियाना शिफ्ट किए गए हैं। इन विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अब आईजीएमसी में भी मरीजों को 24 घंटे सेवाएं देंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सुपर स्पेशलिटी विभागों के चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर तैयार कर लागू कर दिया है।