*सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों की ई-केवाईसी अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा

बैजनाथ: तहसील कल्याण अधिकारी बैजनाथ आलोक ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों की ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक गांव में घर-घर जाकर यह कार्य करेंगी, ताकि सभी पात्र पेंशनधारकों की पहचान और प्रमाणन सुचारु रूप से पूर्ण हो सके। इसके अतिरिक्त पेंशनधारक स्वेच्छा से अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर या आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संपर्क कर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।

उन्होंने सभी पेंशन धारकों से आह्वान किया कि वे समय रहते अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करवाएं, ताकि उनकी पेंशन निर्बाध रूप से जारी रह सके। उन्होंने यह भी बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित भी किया गया है, जिससे यह प्रक्रिया तकनीकी रूप से सशक्त और लाभार्थी हित में सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से भी आग्रह किया कि वे इस कार्य में सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति इस प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed