कारगिल विजय दिवस पर पालमपुर में शहीदों को दी श्रद्धांजलि*
पालमपुर: कारगिल विजय दिवस पर उप मंडल पालमपुर प्रशासन और भारतीय पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर महापौर नगर निगम गोपाल नाग, उप महापौर राजकुमार, पार्षदगण, एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती,तहसीलदार साजन बग्गा, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम विकास शर्मा, डीएफओ पालमपुर डॉ संजीव शर्मा, भारतीय पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष रमेश डढ़वाल, उपाध्यक्ष संतोष कटोच, रसन चंद कटोच,महासचिव रंजीत कटोच व प्रेस सचिव कुलदीप राणा , सेवानिवृत्त कर्नल सुरेश कुमार और शहीद कैप्टन सौरव कालिया के पिता एनके कालिया व भाई बैभव कालिया ने परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बतरा, कैप्टन सौरव कालिया, अशोक चक्र मेजर सुधीर वालिया की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महापौर ने कहा कि आज के दिन को भारतीय सेना के सौर्य तथा पराक्रम की जीत के रूप में कारगिल विजय दिवस के रुप में पूरे भारतवर्ष मनाया जाता है और मातृ भूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले योद्धाओं के पराक्रम को याद कर, उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि कारगिल के युद्ध में पालमपुर के परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बतरा, कैप्टन सौरव कालिया ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है।
इससे पहले एसडीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कारगिल दिवस पर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की पुनीत स्मृति और शौर्य के नमन के लिए प्रतिज्ञा भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश की एकता और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है पूरा राष्ट्र इसके लिये हमेशा कृतज्ञ रहेगा।
इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स सहित पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों, पूर्व सैनिकों ने भी बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
हमीरपुर ; कारगिल विजय दिवस शनिवार को हमीरपुर में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा पार्क एवं निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में
आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के उपाध्यक्ष कर्नल पीएस अत्री, कार्यकारी एडीसी राकेश शर्मा, सहायक आयुक्त राजीव ठाकुर, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विजय चौधरी, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा, अन्य अधिकारियों, शहर के गणमान्य नागरिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों ने पुष्प चक्र अर्पित करके शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकड़ी ने भी शहीदों को सलामी दी।
इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि भारत के बहादुर सैनिकों ने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। इस युद्ध में जिला हमीरपुर के 8 सैनिक शहीद हुए थे। जिला के कई अन्य सैनिकों ने भी इस युद्ध में अपना पराक्रम दिखाया था।
भूतपूर्व सैनिक निगम के उपाध्यक्ष कर्नल पीएस अत्री ने कारगिल युद्ध के अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह युद्ध बहुत ही कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में लड़ा गया था। भारत के वीर सैनिकों ने इन सभी चुनौतियों को पार करते हुए कारगिल की चोटियों में बैठे दुश्मन को मार भगाया था। इन वीर सैनिकों का सम्मान करना प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण के लिए निगम के माध्यम से कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को इन योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी एडीसी राकेश शर्मा ने उपस्थित लोगों को शहीदों के सम्मान की शपथ भी दिलाई। इससे पहले, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर मनोज राणा ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, शहीदों के परिजनों और भूतपूर्व सैनिकों का स्वागत किया तथा कारगिल युद्ध के अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में उपस्थित कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों के परिजनों को विशेष सम्मानित भी किया गया।