पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

मण्डी: नशे के आदी युवक ने अपने ही घर में की 18 लाख के गहनों की चोरी

मण्डी: मण्डी जिला के तहत बल्ह थाना के अंतर्गत आने वाले पल्याणी गांव में चोरी मामले की गुत्थी सुलझ गई है। इस चोरी को अंजाम देने वाला और कोई नहीं बल्कि उसी घर का बेटा निकला है जो नशे का आदी है। पुलिस ने युवक से आभूषणों की बरामदगी भी कर ली है, जिन्हें उसने मकान के एक कमरे में बक्से में छुपा रखा था। बता दें कि कुछ दिन पहले बल्ह के पल्याणी गांव की ईशा पुत्री गुलाब सिंह ने पुलिस थाना बल्ह में लगभग 18 लाख रुपए के गहने चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। ईशा ने पुलिस को बताया था उसके ताया की कुछ दिन पहले मृत्यु हुई थी, जिस कारण सभी लोग उन्हीं के घर पर थे। इसी बीच दिन के समय किसी ने घर से गहनों को चुरा लिया।

मामले को लेकर पुलिस ने गहनता से छानबीन करते हुए पाया के घर का ही एक युवक नशेड़ी है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने आभूषणों की चोरी करने की बात कबूल कर ली। युवक शशि 27 वर्षीय है जोकि नशे का आदी है। थाना प्रभारी बल्ह पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि चोरी में संलिप्त युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आभूषणों की बरामदगी कर ली है। चोरी के आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 14 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed