शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम जारी
चौपाल, नेरवा, रोहड़ू एवं कोट काइना में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 16 से 19 अक्टूबर, 2025 तक चौपाल, नेरवा, रोहड़ू और कोट काइना के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 16 अक्टूबर को सायं 6 चौपाल में जी.यू.एस.एस.एस., चौपाल के शताब्दी समारोह एवं सांस्कृतिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। शिक्षा मंत्री 17 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे नेरवा में जी.यू.एस.एस.एस., नेरवा के बहुउद्देशीय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके पश्चात् दोपहर 12 बजे चौपाल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खद्दर के नए भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह पीएम श्री जी.यू.एस.एस.एस., चौपाल में आयोजित अंडर-19 गर्ल्स राज्य स्तरीय माइनर गेम्स के समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जनता की शिकायतें सुनेंगे। शिक्षा मंत्री 18 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे राजा वीरभद्र सिंह राजकीय महाविद्यालय, सीमा (रोहड़ू) में दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। रोहित ठाकुर 19 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे ग्राम पंचायत कोट काइना में पंचायत भवन एवं सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और जनता की शिकायतें सुनेंगे।