हिमाचल उप चुनाव नतीजे Live : देहरा से कमलेश ठाकुर ने जीतीं; हमीरपुर से आशीष शर्मा की जीत तय..औपचारिक ऐलान बाकी
हिमाचल उप चुनाव नतीजे Live : देहरा से कमलेश ठाकुर ने जीतीं; हमीरपुर से आशीष शर्मा की जीत तय..औपचारिक ऐलान बाकी
हमीरपुर उपचुनाव में 9 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। 1433 वोट की लीड के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा की जीत तय है। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
9 राउंड की काउंटिंग में आशीष शर्मा को 26617 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को 25184 वोट मिले हैं।
देहरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने उपचुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भाजपा के होशियार सिंह को 9399 मतों के अंतर से हराया।
12: 16PM
Final Result EVM + Postal Ballot Kamlesh Thakur- 32737 (Won) Hoshyar Singh- 23338
Lead- 9399
12: 15PM
Dehra Bye-election
Postal Votes
Kamlesh Thakur – 612
Hoshyar Singh- 478
12: 03PM
Dehra Bye-election After Round 10 (Final Round) Kamlesh Thakur- 32125 (Leading) Hoshyar Singh- 22860
Lead- 9265
12: 02PM
नालागढ़ से हरदीप बावा को 6870 मतों की लीड
नालागढ़ विधानसभा सीट पर आठ राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 6870 मतों से आगे चल रहे हैं।
प्रत्याशी का नाम मत
हरदीप सिंह बावा(कांग्रेस) 31298
केएल ठाकुर(भाजपा) 24428
हरप्रीत सैनी(निर्दलीय) 11614
11: 40AM-
हमीरपुर सीट से आशीष को 1165 मतों की लीड
आठ राउंड की मतगणना के बाद हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 1165 मतों से आगे चल रहे हैं।
प्रत्याशी का नाम मत
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा(कांग्रेस) 23645
आशीष शर्मा(भाजपा) 24810
11: 20AM-
नालागढ़ से हरदीप बावा को 4137 की लीड नालागढ़ विधानसभा सीट पर छठे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा 4137 मतों से आगे चल रहे हैं। प्रत्याशी का नाम मत हरदीप सिंह बावा(कांग्रेस) 23038 केएल ठाकुर(भाजपा) 18901 हरप्रीत सैनी(निर्दलीय) 7399
11: 16AM-
Dehra Bye-election After Round 9 Kamlesh Thakur- 28641 (Leading) Hoshyar Singh- 20781
Lead- 7860
11: 07AM-
हमीरपुर सीट से आशीष को 743 मतों की लीड
पांचवें राउंड की मतगणना के बाद हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 743 मतों से आगे चले गए हैं।
प्रत्याशी का नाम मत
डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा(कांग्रेस) 17576
आशीष शर्मा(भाजपा) 18319
Dehra Bye-election 10:51 AM-
After Round 8 Kamlesh Thakur- 24957 (Leading) Hoshyar Singh- 18842
Lead- 6115
पांचवें राउंड की मतगणना के बाद हमीरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा 67 मतों से आगे चले गए हैं। प्रत्याशी का नाम मत डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा(कांग्रेस) 15053 आशीष शर्मा(भाजपा) 15120
हमीरपुर में चौथे राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा 883 वोट से आगे चल रहे हैं। पुष्पेंद्र वर्मा को 12021 जबकि बीजेपी प्रत्याशी आशीष शर्मा को 11138 वोट मिले हैं।
नालागढ़ में तीसरे राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस को 2197 मतों की लीड मिली है। कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप सिंह बावा को तीसरे राउंड के बाद 10770 वोट मिले हैं जबकि भाजपा उम्मीदवार केएल ठाकुर को 8573 मत मिले हैं।
Dehra Bye-election After Round 4 Kamlesh Thakur- 9942 Hoshyar Singh- 9979
Lead- 37
हिमाचल: प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, नालागढ़, हमीरपुर में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को हुए मतदान के बाद आज मतगणना शुरू हो गई है। करीब 12:00 बजे तक 13 प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला हो जाएगा।देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। जिसके परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है।
हमीरपुर: कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहले Dehra Bye-election
हमीरपुर: कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा पहले राउंड में 200 वोटों से आगे चल रहे हैं। भाजपा के आशीष शर्मा जबकि पीछे चल रहे हैं।