शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने 7037 मामलों का निपटारा किया है, जिनमें 6122 नए मामले, जबकि 915 मामले हि.प्र. उच्च न्यायालय से प्राप्त हुए थे।
हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने 28 फरवरी, 2015 से कार्य आरम्भ किया था और वर्तमान में दो बैंच कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर, 2016 तक कुल 17628 मामले दाखिल हुए हैं, जिनमें 11274 नए मामले तथा 6354 मामले हि.प्र. उच्च न्यायालय से स्थानांतरित मामले शामिल हैं। प्रवक्ता ने कहा कि ट्रिब्यूनल ने इस अवधि के दौरान 95 अवमानना याचिकाएं, 10 समीक्षा याचिकाएं, 4 एक्स याचिकाएं और 3189 विविध आवेदनों का भी निपटारा किया है।
उन्होंने कहा कि ट्रिब्यूनल ने 2009 से पहले के पुराने मामलों का प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, वीरवार और शुक्रवार को प्राथमिकता के आधार पर निपटारा करने का निर्णय लिया है ताकि लम्बित मामलों को निपटाया जा सके।