शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रदेश में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.0 मापी गई। भूंकप का केंद्र जिला चंबा में था। इसके चलते सबसे ज्यादा झटके चंबा में महसूस किए गए। इसके साथ ही कुल्लू और धर्मशाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से कोई जान-माल के नुकसान की अभी तक सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9.35 बजे भूकंप आया।











