चंबा: चुराह विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ी
चंबा: चुराह विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ी
चंबा: चंबा जिले की युवती के आरोपों के बाद जांच का सामना कर रहे चुराह के विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत कोर्ट ने 27 नवंबर तक बढ़ा दी है। अदालत ने अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद जमानत अवधि को 27 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय दिया।
गौरतलब है कि चुराह विधायक डॉ. हंसराज पर एक युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया में लाइव आकर आरोप युवती ने विधायक पर लगाए थे। इसके बाद युवती महिला थाना पहुंची। आरोपों के अनुसार घटना के समय युवती नाबालिग थी, जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। विधायक को इससे पहले 22 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिली हुई थी।