शिमला: रोहड़ू में कार खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौत
शिमला: रोहड़ू में कार खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौत
शिमला: रोहड़ू उपमंडल के टिक्कर के रमटेड़ी के समीप शनिवार को सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। हादसा करीब 12:30 बजे दिन में उस समय हुआ जब बोलेनो कार (HP 10B 5947) एक सड़क से अनियंत्रित होकर कई पलटे खाने के बाद दूसरी संपर्क सड़क पर जा गिरी। कार को राजेश कुमार (54) चला रहे थे, जो गांव रमटेड़ी, डाकघर धराड़ा, तहसील टिक्कर के रहने वाले थे और राजकीय उच्च विद्यालय खारला में मुख्याध्यापक के पद पर तैनात थे। उनके साथ उनकी पत्नी लीला देवी (50) भी कार में सवार थीं। दुर्घटना होते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत सिविल अस्पताल सेंटर टिक्कर ले जाया गया, लेकिन वहां तैनात चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
शिक्षा मंत्री ने सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रोहड़ू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित दो लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहयोग और सहायता प्रदान करें। उन्होंने भगवान से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। शिक्षा मंत्री ने पूरे परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएँ व्यक़्त की हैं।