मण्डी: 132/33 केवी विद्युत उपकेन्द्र बिजनी में आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव कार्य के कारण विद्युत उप-मण्डल साईगलू के अन्तर्गत 03 नवंबर, 2025 को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
ई० विनीत ठाकुर, सहायक अभियन्ता विदयुत उप-मण्डल साईगलू ने आज यहां बताया कि अनुभाग साईगलू, गोखड़ा, बीर, कोटली, भरगांव तथा कड़कोह के अधीन आने वाले क्षेत्र साईगलू, कसाण, सदयाणा, साई, पपराहल, धड़याणा, बग्गी, गोखड़ा, बटाहर, सेहली, लोट, तल्याहड़, रन्धाड़ा, पधियूँ, तांदी, पतरौण, बीर, लाग, सदोह, तरनोह, धन्यारी, बरयारा, कोटली, समराहण, ढंढाल, सुराड़ी, सैण, भरगांव, अलग, कोट, कून, डवाहण, कड़कोह, लागधार, सताहन व खलाणू, ईत्यादी क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उपरोक्त तिथि को सुबह 10:00 से सायं 05:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
विद्युत उपमंडल मंडी-2 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 03 नवंबर, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव के कारण यह निर्णय लिया गया है।
विद्युत उप-विभाग मण्डल-2 मंडी के सहायक अभियन्ता ई. सुनील शर्मा ने आज यहां बताया कि 132/33 के.वी. सब–स्टेशन बिजनी में आवश्यक रख-रखाव तथा मरम्मत कार्य और एनएचएआई के अंतर्गत फोरलेन निर्माण कार्य के कारण शेष 33 के.वी. लाइन का ट्राई-पोल संरचना स्थानांतरित किया जाना प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि इस कारण गुटकर, रानीबाईं, बैहना, रोपा ब्राधिवीर, मलोरी, कैहनवाल, टिल्ली, मनयाना, दुदर, चछोल, सब्जीमंडी, चढ़यारा, सौलीखड्ड, औद्योगिक क्षेत्र फेज-1, 2 एवं 3, नेला, लांगनी, शिल्लाकीपड़, बिन्द्रावनी, ईसीएचएस, भारत पेट्रोल पंप, आर.टी.ओ. कार्यालय, रिवर डेल कॉलोनी, कवारी,पड्डल, एच.आर.टी.सी.बस स्टैंड, मझवार, सायरी, कोर्टमोर्स, चाम्बी,लझुखर, पुखर, शरणधार, मब, चंदेह, किप्पड, बड़ोग,निहालग, बंगालीबस्ती, भीमाकाली मंदिर, भ्यूली, कांगनीधार, मोतीपुर, संस्कृति सदन, लोअर एवं अप्पर पड्डल, जल शक्ति विभाग पंप हाउस पड्डल, गुरुद्वारा मोहल्ला, बस स्टैंड, पुलिस लाइन, डिग्री कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लोअर एवं अप्पर भ्यूली, पुरानी मंडी पोस्ट ऑफिस, फारेस्ट ऑफिस, आई.जी. ऑफिस, जागृति हॉस्पिटल, पुरानी मंडी, रन्धाड़ा, लोहारडी,cबैहल, पैड़ी, अलाथू, मंडलोग, रत्तीपुल, पक्का पहरू, गजनोहा, बनायट, तांदी गलू, तांदी, पतरौण, सिरम, चेहर, बटाहण, रखेर, खीलगलू, कोठीगैहरी,तल्याहड़,देवधार,ननावां,मराथू, गड़ल, पधियूं, जोला, कठलग व आस-पास के क्षेत्रों में 03 नंबवर, 2025 को सुबह 09:30 बजे से सायं 05:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।












