बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि बाबा बालक नाथ मंदिर, शाहतलाई में श्रद्धालुओं की सुविधा एवं मंदिर परिसर के सर्वांगीण विकास के लिए 2 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से विभिन्न विकासात्मक कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी निर्माण कार्यों को मार्च 2026 से पहले पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्नानागार, चेंजिंग रूम तथा महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक शौचालयों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, लगभग 75 लाख रूपये की लागत से मंदिर परिसर एवं घाट क्षेत्र का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य भी किया जाएगा, जिससे मंदिर परिसर की सुंदरता एवं स्वच्छता में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चढ़ावे (डोनेशन) के लिए क्यूआर कोड प्रणाली लागू की जाएगी, जिससे भक्तगण डिजिटल माध्यम से भी आसानी से दान कर सकेंगे। साथ ही, बाबा बालक नाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट भी तैयार की जा रही है, जिसके माध्यम से भी श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।
राहुल कुमार ने कहा कि मां श्री नैना देवी मंदिर की तर्ज पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दर्शन सुविधा भी उपलब्ध करवाने की योजना भी तैयार की जा रही है, ताकि अधिकाधिक श्रद्धालु बिना भीड़-भाड़ के दर्शन कर सकें।