ताज़ा समाचार

मण्डी : 30 जनवरी को बैहना, गलियां बैहना, छछोल, रोपा सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

मण्डी : विद्युत अनुभाग गुटकर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बैहना, गलियां बैहना, छछोल, रोपा तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह व्यवधान 11 के.वी. लाइन पर पुरानी तारों को नई तारों से बदलने तथा नए फोर पोल स्ट्रक्चर के निर्माण एवं स्थापना कार्य के चलते रहेगा। यदि मौसम खराब रहता है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विद्युत उप-विभाग मंडल-2, मंडी के सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed