हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक

हिमाचल: CPS की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका की सुनवाई 2 अप्रैल को

हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट में मंगलवार को मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति बीसी नेगी की खंडपीठ ने इस मामले की सुनवाई की। इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता सतपाल जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अदालत के समक्ष दलीलें रखीं। अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होनी तय हुई है। हाईकोर्ट में भाजपा विधायक सतपाल सिंह सत्ती सहित 12 भाजपा विधायकों व दो अन्य ने सीपीएस की नियुक्ति को चुनौती दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed