मण्डी: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह की अध्यक्षता में 28 जनवरी को मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की तहसील निहरी स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में “सरकार गांव के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत निहरी, घड़ोई, मराहड़ा, बजीहन, जरल तथा बंदली पंचायतों के लोगों की जनसमस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान मौके पर किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनियां कार्यक्रम स्थल पर लगाएं, ताकि आम जनता को प्रदेश सरकार की समावेशी एवं कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके और वे योजनाओं का लाभ उठा सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन से संबंधित फार्म भी वहीं भरे जाएंगे तथा विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी मौके पर बनाए जाएंगे। आम जनता की सुविधा के लिए मौके पर अस्थायी आरएलए काउंटर भी स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि वे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी जनसमस्याओं का समाधान घर-द्वार पर प्राप्त करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा, जिला विकास अधिकारी ग्रामीण विकास अधिकारी जी.सी. पाठक तथा वर्चुअल माध्यम से एसडीएम सुंदरनगर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।