ताज़ा समाचार

मण्डी: सुंदरनगर और निहरी विकास खंड की 50 पंचायतों में 21 व 22 जनवरी को विशेष ग्राम सभाएं होंगी आयोजित

सुंदरनगर: एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताया कि प्रदेश सरकार तथा उपायुक्त मंडी के निर्देशानुसार विकास खंड सुंदरनगर और निहरी के अंतर्गत 50 पंचायतों में 21 व 22 जनवरी 2026 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इन ग्राम सभाओं का मुख्य उद्देश्य चिट्टा एवं अन्य नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना तथा नशामुक्त समाज की दिशा में सामूहिक प्रयास सुनिश्चित करना है।

उन्होंने बताया कि इन विशेष ग्राम सभाओं में नशीले पदार्थों, विशेषकर चिट्टा, के सामाजिक, आर्थिक एवं स्वास्थ्य पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त नशे की लत से ग्रस्त व्यक्तियों के उपचार एवं पुनर्वास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं पहलों की भी जानकारी दी जाएगी।

21 जनवरी को विकास खंड सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कांगु, सलापड़ कॉलोनी, जरल, ध्वाल, बायला, टिहरी, चमुखा, अरठी, बटवाड़ा, सलापड़, जाम्बला, डैहर, बरोटी, चनोल तथा कंदार और विकास खंड निहरी की ग्राम पंचायत बंदली, गलयोगसीनी, सोझा, कांडीबाड़ी, जरल, सेगल, बाड़ू रोहाण्डा, मरहडा बदैण, रोहंडा एवं निहरी में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी।

22 जनवरी को विकास खंड सुंदरनगर की ग्राम पंचायत बीणा, सलवाना, समौण, बरतो, चुरड़, जडोल, मलोह, बोबर, कलौहड़, खिलड़ा, पौड़ाकोठी, कपाही, सेरीकोठी एवं नालग तथा विकास खंड निहरी की ग्राम पंचायत घड़ोई, बोई, किंदर, प्रेसी, डूमट बैहली, घरोट, बजीहण, बलग, धनयारा एवं झुंगी में यह विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होंगी।

ग्राम सभाओं के दौरान पंचायत प्रधानों द्वारा उपस्थित सदस्यों को पंचायत को नशा एवं चिट्टा मुक्त बनाने की शपथ दिलाई जाएगी। इन सभाओं में पंचायत क्षेत्र के सभी वयस्क सदस्य, सभी लाइन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, निर्वाचित प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूहों, महिला एवं युवक मंडलों, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकार द्वारा अधिसूचित नशा निवारण समितियों के सदस्य तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

एसडीएम सुंदरनगर ने समस्त जनता, स्वयंसेवकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित संस्थाओं से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि को अपनी-अपनी पंचायत में आयोजित ग्राम सभा में भाग लें और नशे के विरुद्ध एकजुट होकर समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed