मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- नहीं बंद की गई विधायक निधि

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सनसनी फैलाने और मीडिया की सुर्खियों में बने रहने को जयराम ठाकुर बयानबाजी कर रहे हैंकोई विधायक निधि नहीं रोकी गई हैंउन्होंने कहा कि इससे अच्छा होता नेता प्रतिपक्ष आपदा के लिए आम जनता के साथ खड़े होते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला में मीडिया से बात करते हुए ने कहा एमएलए फंड नहीं रोका गया है उन्होंने कहा कि विधायक निधि बंद नहीं हुई है जिस फाइल के पीछे जयराम ठाकुर सचिवालय में धूम रहे हैं, इससे अच्छा होता कि जब हिमाचल में आपदा आई थी तो, जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर प्रभावित परिवारों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग करते

 सीएम ने कहा नेता प्रतिपक्ष एमएलए फंड को इतने बेताब क्यों हैं? विधायक निधि के लिए बजट में घोषणा की गई है वह विधायकों को मिलनी ही हैविधायक निधि को किसने रोका है, ये मुझे समझ नहीं आ रहा है? उन्होंने कहा की जयराम ठाकुर को अगर सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं तो बने, लेकिन विधायक निधि को लेकर सच तो बोले. इस बारे में उनके पास कोई चिट्ठी है तो उसे दिखाया जाए

सुक्खू ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को प्रदेश की जनता की चिंता करनी चाहिएहिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है सरकार और निजी संपत्ति को करोड़ों का नुकसान हुआ है, लेकिन जयराम ठाकुर आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए कभी लोगों के साथ खड़े नहीं हुएसदन में आपदा को लेकर हुई चर्चा में भी विपक्ष का कोई सहयोग नहीं मिला

सम्बंधित समाचार

Comments are closed