बिलासपुर : बिलासपुर जिला के अंतर्गत मलोखर पंचायत के चडाऊ गांव में शनिवार सुबह स्थानीय लोगों को नवजात शिशु को पीपल के साथ लगते पानी की कूहल में सुनसान स्थान पर मिली। वहीं बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और नवजात शिशु को वहां से उठाया। इसके तुरंत बाद पुलिस थाना बरमाणा के अंतर्गत पुलिस चौकी खारसी में इस बात की सूचना दी, जिसके बाद चौकी से एक टीम मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को कब्जे में लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात बच्ची को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई है। गांव के लोगों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया और मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि दोषियों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।