पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

हिमाचल: 1.5 लाख का काटा गाड़ी का चालान

मण्डी : मण्डी जिले के बल्ह की एक थार गाड़ी  का एक लाख रुपये से अधिक का चालान पुलिस ने किया है। मामला करीब 1 महीने पुराना है, लेकिन अब सामने आया और सुर्खियों पकड़ने लगा है। गाड़ी चालक के पास कागज भी नहीं थे और कुल मिलाकर एक लाख 5 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया है।

पुलिस ने वाहन को बिना पंजीकरण प्रमाण पत्र और वायु प्रदूषण मानकों के उल्लंघन के साथ पाया। लेकिन सबसे बड़ा आरोप वाहन में अवैध मॉडिफिकेशन का था, जिसके कारण वाहन मालिक को एक लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र न होने पर 500 रुपये और वायु प्रदूषण के उल्लंघन पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया है। तीनों अपराध को मिलाकर चालान की जुर्माना राशि 1,05,500 रुपये बनती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed