हिमाचल: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना….

हिमाचल : प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के आठ जिलों में दो दिन भारी बारिश-बर्फबारी का येलो-ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 5 जनवरी को हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा व लाहुल-स्पीति के लिए भारी बारिश-बर्फबारी व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है, जबकि 6 जनवरी को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, कांगड़ा व चंबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज भी कुछ पर्वतीय एक-दो स्थानों पर बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

7 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। 8 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

Highest maximum temperature recorded for the month of January on today dated 04.01.2025 (23.1 degree Celsius) in Shimla city. Previous highest maximum temperature (22 degree Celsius) was recorded on 03.01.2025(yesterday)

Highest maximum temperature recorded for the month of January on today dated 04.01.2025 (29 degree Celsius) in Solan. Previous highest maximum temperature (27.5 degree Celsius) was recorded on 26th Jan 2007

सम्बंधित समाचार

Comments are closed