शिमला : हनुमान मंदिर से दान पात्र चोरी; एक आरोपी गिरफ्तार 2 फरार

शिमला: राजधानी शिमला के तारादेवी के साथ लगते प्राचीन हनुमान मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिमला पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को 24 घंटे के अंदर चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

पुलिस इन आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी चोर की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है। वह सोलन जिला के अर्की के घनाघुघाट का रहने वाला था। आरोपी ड्राइविंग का काम करता था और वीरवार को आरोपी ने हनुमान मंदिर में चोरी को अंजाम दिया था।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि दो अन्य आरोपी भी इस वारदात में शामिल है। हालांकि मंदिर से दानपात्र उसने अकेले चुराया। मंदिर परिसर से कुछ दूरी पर सीसीटीवी में दो अन्य आरोपी भी नजर आ रहे हैं। अब उनकी गिरफ्तारी होगी। इस बीच पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में कुछ देर में पेश करके रिमांड की मांग करेगी।

बता दें कि मंदिर के पुजारी कर्ण दास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वीरवार रात को चोरों ने ऐतिहासिक हनुमान मंदिर से दान पात्र ही चोरी कर लिया था। मंदिर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं। हालांकि दान पात्र में मौजूद राशि का सटीक आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया था। पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने बालूगंज थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) और 305 के तहत मामला दर्ज किया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed