जीजीडीएसडी महाविद्यालय राजपुर के छात्रों ने सलियाणा सेवा आश्रम में मनाया शिक्षक दिवस

कांगड़ा: गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय, राजपुर के छात्रों ने रामानंद गोपाल छात्रावास व पंडित अनंत राम शर्मा सेवा आश्रम सलियाणा के बच्चों के साथ शिक्षक दिवस मनाया। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने आश्रम के बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें डॉ॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने संबधी जानकारी भी सांझा की। इस अवसर पर छात्रावास की नन्ही छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूल के अनुभवों को भी महाविद्यालय के छात्रों के साथ सांझा किया।  इस अवसर पर जीजीडीएसडी महाविद्यालय के निदेशक व प्राचार्य डॉ विवेक शर्मा ने कहा की समाज के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है और छात्र इस कड़ी का प्रमुख हिस्सा होते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि महाविद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने इस दिवस को आश्रम के होनहार बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से पाठ्यपुस्तक सामग्री व मिठाई का वितरण भी किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों कल्कि देव, आयुष, रिधवी, आर्यन वालिया, नितिन, मीनाक्षी, शिवानी, नीतिका, कोमल, आरती, अभिमन्यु, कोमल, मुस्कान, सोनाली,आंचल, दीक्षा, कोमल, सुहानी, रिज़वी,पलक और प्रिया ने स्वेच्छा से आश्रम के छात्र-छात्राओं को उपहार भी भेंट किए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed