तकनीकी विविः यूजी और पीजी का पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित
तकनीकी विविः यूजी और पीजी का पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित
हिमाचल: प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों का पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित कर दिया है। मई-2023 में आयोजित परीक्षा परिणाम के बाद जिन अभ्यर्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के आवेदन किए थे, ऐसे अभ्यर्थियों के परिणाम घोषित किए हैं। इनमें एमबीए, एमसीए, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमटेक, एम-फार्मेसी के परिणाम शामिल हैं। बी-फार्मेसी के अभ्यर्थियों का पुनर्मूल्यांकन परिणाम भी जारी कर दिया है। तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि पीजी कक्षाओं के पुनर्मूल्यांकन परिणाम कर दिया है, अभ्यर्थी वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं।
वहीं अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय नेरचौक ने एमबीबीएस पहले चरण की परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षाएं अगस्त-सितंबर 2023 में आयोजित हुई थीं। परीक्षाओं में कुल 687 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, इनमें से 633 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 54 अभ्यर्थियों की विभिन्न विषयों में री-अपीयर आई हैं और उन्हें दोबारा से परीक्षा देनी होगी। अटल मेडिकल एवं अनुसंधान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि जल्द ही अनुपूरक परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी होगा।