हिमाचलः भाजपा नेत्री और नेता का अश्लील वीडियाे वायरल, पद से हटाए

सड़क सुरक्षा अभियान के तहत रचनात्मक वीडियो बना कर भेजने की तिथि 15 फरवरी निर्धारित

रिकांगपिओ : उपमण्डाधिकारी कल्पा अमित कलथाईक ने आज यहां बताया कि सडक सुरक्षा अभियान के तहत राज्य परिवहन निदेशालय सडक सुरक्षा फिल्म महोत्सव का आयोजन कर रहा है। इस अभियान के तहत सडक सुरक्षा थीम पर रचनात्मक लघु फिल्म व वीडियो आमजन द्वारा बना कर 15 फरवरी, 2026 तक राज्य परिवहन निदेशालय शिमला के ईमेल आईडी departmentoftransporthp@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं या फिर ‌राज्य परिवहन निदेशालय ‌ कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से दिए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और भाग लेने के लिए विडियो हिन्दी/अंग्रेजी की भाषा में होना चाहिए और इस वीडियो का थीम सड़क सुरक्षा के संदर्भ में होना चाहिए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed