सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं रखरखाव पर दिया जाए विशेष बल – राजेश धर्माणी
सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं रखरखाव पर दिया जाए विशेष बल – राजेश धर्माणी
घुमारवीं में पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोले तकनीकी शिक्षा मंत्री
घुमारवीं (बिलासपुर):नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में आज घुमारवीं में लोक निर्माण विभाग मंडल घुमारवीं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे सड़क निर्माण एवं रखरखाव कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।
इस अवसर पर बोलते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों को लेकर कई अवरोध हैं, जिन्हें दूर करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में फील्ड से अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त की गई हैं तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सरकार की नवीनतम दिशानिर्देशों के अनुरूप कार्यों को गति प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जहां सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन बड़ी बसों के आवागमन के लिए यह सड़कें पास नहीं हो पा रही हैं, ऐसी सड़कों को एम्बुलेंस रोड के रूप में पास किया जाएगा ताकि लोगों को इन सड़कों का लाभ मिल सके।
उन्होंने कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तथा नाबार्ड के तहत निर्मित सड़कों की मेंटेनेंस अवधि में रखरखाव कार्य संबंधित ठेकेदारों द्वारा ही किया जाएगा। उन्होंने दधोल-चरोड़ा, करलोटी-गालियां तथा बरठीं-निहारी सड़कों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन मार्गों की मरम्मत एवं सुधार कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि लोगों को सुचारू यातायात सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, यह सरकार की प्राथमिकता है।
राजेश धर्माणी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कों के निर्माण में भूमि संबंधी अवरोध सामने आ रहे हैं, जिसके कारण सड़कों को निर्धारित चैड़ाई प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस मुद्दे को मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा ताकि ऐसी सड़कों को ट्रैक्टर योग्य सड़क के रूप में विकसित किया जा सके। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्रामीण जनता के लिए बड़ी राहत का कारण बनेगी और संपर्क मार्गों के निर्माण में भी तेजी आएगी।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सड़कें के साथ-साथ अन्य निर्माण कार्यों में व्यापक गुणवत्ता सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिये। साथ ही कहा सभी निर्माण कार्यों को तय समय अवधि के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को सड़क परियोजनाओं का समयबद्ध लाभ सुनिश्चित हो सके।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता विजय चैधरी, अधीक्षण अभियंता जीत सिंह ठाकुर, अधिशाषी अभियन्ता दीपक कुमार सहित विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।