प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी : राहुल कुमार
बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने बताया कि मानसून मौसम के दौरान गत 20 जून से 26 सितंबर तक हुई भारी वर्षा के कारण जिला बिलासपुर में 101 कच्चे व पक्के घर पूरी तरह जबकि 313 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विशेष राहत पैकेज के अंतर्गत प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिसके तहत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण के लिए 7 लाख रूपये की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी। जबकि आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए एक लाख रूपये की राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी
राहुल कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित परिवारों का सहायता राशि शीघ्र प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया है तथा प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई गई है।