भाजपा झूठा श्रेय लेने का कर रही प्रयास – शांडिल

शिमला: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने भाजपा सांसद हर्ष महाजन के आरोपों का जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि जायका परियोजना का सफल कार्यान्वयन राज्य सरकार ऋण लेकर कर रही है, न कि केंद्र सरकार की ग्रांट से। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज्यसभा सांसद जनता को गुमराह कर झूठा श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए एक व्यापक परियोजना तैयार की है, जिसकी फंडिंग जायका के माध्यम से की जा रही है। यह पूरी तरह प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस परियोजना को धरातल पर उतारा गया है। उन्होंने कहा कि चमियाणा अस्पताल और टांडा मेडिकल कॉलेज में अब रोबोटिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है, जिससे आम लोगों को अत्याधुनिक उपचार सुविधा मिल रही है। ऐसे में हर्ष महाजन को अब श्रेय लेने की याद आई है, जबकि वे राज्यसभा सांसद होने के बावजूद तथ्यों की जानकारी से अनभिज्ञ हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस परियोजना की रूपरेखा लगभग दो वर्ष पहले तैयार की थी और इसके लिए फंडिंग का प्रावधान जायका से किया गया था। आने वाले समय में सरकार 3,000 करोड़ रुपये से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों, क्षेत्रीय अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि जब राज्य में पांच वर्ष तक भाजपा की डबल इंजन की सरकार रही, तब स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब थी। प्रदेश के बड़े-बड़े अस्पतालों में भी 20दृ20 साल पुरानी मशीनें लगी थीं और मरीजों को इलाज करवाने के लिए प्रदेश से बाहर भटकना पड़ता था। तत्कालीन भाजपा सरकार ने इसकी सुध नहीं ली। आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में सस्ता, सुलभ और बेहतर इलाज उपलब्ध हो रहा है। यह सब प्रदेश सरकार के दृढ़ संकल्प और ठोस प्रयासों का परिणाम है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed