बैजनाथ: बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पटट-II(पंचायत चौबीन) , खतरेहड़ II (नगर परिषद बैजनाथ पपरोला) , कनारर्थु ( पंचायत फटाहर) , महाकाल (पंचायत महाकाल),कनारग ( पंचायत मंढेड़) में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद और आंगनबाड़ी केंद्र पंतेहड़ ॥ ( नगर परिषद बैजनाथ पपरोला) , सेहल ( पंचायत सेहल), डूहकी ( पंचायत टिक्करी डूहकी)
मंढेड़ खुर्द (पंचायत मंढेड़), लोअर बीड़, अप्पर बीड़, अप्पर बीड़ वार्ड 1( पंचायत बीड़) में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सादे कागज पर सत्यापित अपने संपूर्ण दस्तावेजों सहित 10 जुलाई 2025 शाम 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी बैजनाथ के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग की महिला उम्मीदवार ही पात्र होंगी। उम्मीदवार उसी आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए जमा दो पास होना आवश्यक है। उम्मीदवार के परिवार की समस्त साधनों से वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार 22 जुलाई 2025 को प्रात:11 बजे उप-मंडलाधिकारी बैजनाथ के कार्यलय परिसर मे होना निर्धारित किया गया है।