प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: अब तक प्रदेश में 3,916 संयंत्र किए स्थापित – प्रबंध निदेशक संदीप कुमार
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: अब तक प्रदेश में 3,916 संयंत्र किए स्थापित – प्रबंध निदेशक संदीप कुमार
शिमला : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली घर योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित कर रहा है। यह कदम इस पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश को पूर्णतः हरित ऊर्जा राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और बड़ा कदम साबित होगा। यह जानकारी देते हुए बोर्ड लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने आज शिमला में बताया कि अब तक प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रदेश में 3,916 संयंत्र स्थापित किए जा चुके हैं, जिनकी उत्पादन क्षमता 14 मेगावाट है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इन संयंत्रों में से अब तक 3401 मामलों में 29 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस योजना से जहां ऐसे संयंत्र लगाने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली व अतिरिक्त आय का लाभ मिल रहा है, वहीं हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड को अतिरिक्त स्वच्छ बिजली उत्पादन भी प्राप्त हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य में कुल 38,000 घरों में ऐसे रूफटॉप प्लांट लगाने का लक्ष्य है, जिसके अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में अब तक 2050 घरों में प्लांट लगाए जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत राज्य के कुल 90,000 घरों में ऐसे प्लांट लगाए जाएंगे। यह योजना 13 फरवरी 2024 को शुरू की गई थी और अब तक हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से इस योजना को अपनाने के लिए 9,575 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कांगड़ा जिले ने इस योजना के अंतर्गत 955 रूफटॉप प्लांट लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है और राज्य में 187 पंजीकृत विक्रेताओं की सहायता से ऐसे सौर ऊर्जा प्लांट लगाए जा रहे हैं। अपने घरों की छतों पर इस प्रकार के सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने पर ऐसे घरों को 1 किलोवाट के लिए 33,000 रुपये, 2 किलोवाट के लिए 66,000 रुपये और 3 किलोवाट या उससे अधिक के लिए 85,800 रुपये दिए जा रहे हैं। संदीप कुमार ने राज्य के लगभग 24 लाख घरेलू उपभोक्ताओं से इस योजना के अंतर्गत अपने घरों में रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाने का आह्वान किया है ताकि एक ओर जहां ऐसे उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली प्राप्त हो सके और दूसरी ओर अतिरिक्त बिजली उत्पादन से अतिरिक्त आय भी प्राप्त हो सके। इच्छुक व्यक्ति अपने नजदीकी एचपीएसईबी लिमिटेड के किसी भी उप-मंडल या टोल फ्री नंबर 1800-180-8060 या 1912 या मोबाइल नंबर 70185-12117 पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए बैंक सस्ती ब्याज दरों पर ऋण भी दे रहे हैं।