हिमाचल : विमल नेगी पंचतत्व में विलीन; अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
हिमाचल : विमल नेगी पंचतत्व में विलीन; अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग हुए शामिल
हिमाचल : प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता दिवंगत विमल नेगी का निचार खंड के अंतर्गत कटगांव में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। शिमला से विमल नेगी का शव आज सुबह कटगांव में पहुंचा और उसके बाद लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। विमल नेगी की अंतिम यात्रा में इलाके के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने विमल नेगी अमर रहे के नारे भी लगाए। बेटे आदित्य ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान हर आंख नम थी। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा और एसडीएम निचार नारायण चौहान प्रशासन की ओर से मृतक के घर पहुंचे और अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से नेगी के परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।