कुल्लू: कुल्लू में आईटीआई के दो छात्रों की आज गुरुवार को पिन पार्वती नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लारजी स्थित पिन पर्वती नदी में आईटीआई के 2 छात्र दोपहर बाद नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन दोनों डूब गए। सैंज पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोग भी यहां युवकों की तलाश कर रहे हैं। नदी के एक कोने में पानी अधिक होने से तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों विद्यार्थी आईटीआई थलौट में पढ़ते थे और लारजी में वह ट्रेनिंग के लिए आए थे। डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि लापता विद्यार्थियों की तलाश चल रही है।