बिलासपुर में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होगा ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’- धर्माणी
बिलासपुर में 21 से 23 नवम्बर तक आयोजित होगा ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’- धर्माणी
गोविंद सागर झील में एडवेंचर, संस्कृति और स्थानीय आजीविका का संगम देखने को मिलेगा
बिलासपुर: तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा हिमाचल पर्यटन विभाग और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सहयोग से 21 से 23 नवम्बर तक ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ (जल महोत्सव)का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन गोविंद सागर झील के लुहणू से मंडी भराड़ी तक के क्षेत्र में होगा।
उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स कार्निवल रोमांच, साहस और मनोरंजन का अनोखा संगम होगा। इस दौरान कई आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें कायकिंग एवं कैनोइंग, कंट्री बोटिंग, स्विमिंग, स्टिल वाटर राफ्टिंग और फील-फ्री कायकिंग प्रमुख हैं। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और खेल संघों से लगभग 200 से 250 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है।
धर्माणी ने बताया कि इस अवसर पर रेड क्रॉस मेला, स्थानीय आजीविका मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिनमें स्वयं सहायता समूह और स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री करेंगे। आगंतुकों के मनोरंजन के लिए विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गोविंद सागर झील को प्रमुख जल एवं इको-टूरिज्म गंतव्य के रूप में विकसित करना और रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को नई दिशा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने में भी मदद मिलेगी।
धर्माणी ने कहा कि ऐसे आयोजन बिलासपुर को एडवेंचर, इको और एक्वा टूरिज्म के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयासों का प्रतीक हैं। उन्होंने सभी संस्थानों, संघों और खेल प्रेमियों से आग्रह किया कि वे उत्साहपूर्वक भाग लेकर ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ को एक यादगार और सफल आयोजन बनाएं।
मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि ‘बिलासपुर एक्वा फेस्ट–2025’ की विस्तृत योजना जिला प्रशासन बिलासपुर द्वारा तैयार की जा रही है और इस संबंध में पूरी जानकारी उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार जल्द साझा करेंगे।
हिमाचल में मानसून टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी — धर्माणी
मुख्यमंत्री सुक्खू के नेतृत्व में मानसून पर्यटन नीति पर हो रहा है मंथन
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में मॉनसून सीजन के दौरान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष योजना तैयार कर रही है। उन्होंने बताया कि मानसून के महीनों में प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां सामान्य से कम हो जाती हैं, जिससे राज्य को राजस्व और स्थानीय अर्थव्यवस्था, दोनों स्तरों पर नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इस दिशा में ठोस रणनीति तैयार करने पर चर्चा चल रही है।
धर्माणी ने बताया कि सरकार का लक्ष्य मॉनसून सीजन को भी पर्यटन के लिए आकर्षक बनाना है, ताकि पूरे वर्ष प्रदेश में पर्यटकों की आवाजाही बनी रहे। इसके तहत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित जलाशयों, झीलों और प्राकृतिक स्थलों को मानसून टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान बिलासपुर, कोल डैम, कांगड़ा, सुंदरनगर और अन्य क्षेत्रों में, जहां मानव निर्मित झीलों में जलस्तर पूरे वर्ष समान रहता है, वहां वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियां आयोजित की जा सकती हैं। इससे न केवल पर्यटकों को नई रोमांचक अनुभूति मिलेगी, बल्कि स्थानीय लोगों की आर्थिकी को भी मजबूती मिलेगी और प्रदेश में पर्यटन के नए आयाम स्थापित होंगे।