केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में दिवाली मेले से त्योहारों की रौनक

शिमला: केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान, कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा 16 अक्टूबर को सुबह 11:30 बजे दिवाली मेले का आयोजन हर्षोल्लास , जिसमें त्योहारों का मौसम बहुत खुशी, जोश और समुदाय की भावना के साथ मनाया गया। जिसमें कर्मचारियों व उनके परिवारों और बच्चों ने हिस्सा लिया।
केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान परिसर की प्रथम महिला श्रीमती नीलम सिंह, जो इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं दिवाली के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी कर्मचारी और उनके परिवारों के बीच एकता, मेलजोल और खुशी बढ़ाने में ऐसे आयोजनों के महत्व पर ज़ोर दिया।
कई मनोरंजक स्पर्धाओं और प्रतिस्पर्धाओं ने प्रतिभागियों और दर्शकों को पूरे दिन पूरी तरह से बांधे रखा। खास बातों में लकी सेवन, स्लो स्कूटर रेस में पहला स्थान श्री राकेश, दूसरा स्थान और तीसरा स्थान विकास मंगल को मिला। तंबोला में सभी ने जमकर लुत्फ उठाया और हंसराज, विनीत ने ज्यादा पैसे कमाए रस्सा कस्सी (पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए रस्साकशी), और बच्चों के गेम्स जैसे लेमन रेस और सैक रेस शामिल थे। हिट द ऑब्जेक्ट, कैच द ऑब्जेक्ट, और म्यूजिकल चेयर जैसी गतिविधियों ने उत्सव में हंसी और जोश भर दिया। अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को आकर्षक इनाम दिए गए, जिससे त्योहार का रोमांच और खुशी और बढ़ गई। खाने और गिफ्ट स्टॉल इवेंट का एक और बड़ा आकर्षण थे। पूरे एरिया को लाइट्स, रंगोली और रंगीन बैनरों से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे त्योहार का माहौल और भी अच्छा और अच्छा बन गया।
केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि संस्थान में न सिर्फ मनोरंजन और मौज-मस्ती के लिए एक मंच दिया, बल्कि स्टाफ और उनके परिवारों के बीच के पारिवारिक रिश्ते को और भी मजबूत करने का मौका दे रहा है । इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और दिवाली की भावना जोकि समुदाय में रोशनी, खुशी और एकता फैलाना पर बल दिया ।
यह प्रोग्राम मुख्य रूप से CPRI स्टाफ वेलफेयर एसोसिएशन ने आयोजन किया था, जिसमें डॉ. ब्रजेश सिंह,  नरेश कुमार शर्मा,  सचिन कंवर, श्रीराकेश कुमार राजदीप बक्स, शीश राम  धर्मेंद्र गुप्ता, धर्म प्रकाश गौतम, गिरीश ठाकुर, श्री धर्मेंद्र वर्मा और  गीतेश वर्मा ने खास तौर पर हिस्सा लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed