दयानन्द स्कूल शिमला में “Carnival of Talents” थीम पर वार्षिक समारोह आयोजित
दयानन्द स्कूल शिमला में “Carnival of Talents” थीम पर वार्षिक समारोह आयोजित
प्रधानाचार्या अनुपम ने कहा- “हमारा वार्षिक समारोह हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों की प्रतिभा व समर्पण का सुंदर प्रतिबिंब
शिमला: दयानन्द पब्लिक स्कूल, द मॉल, शिमला में आज “Carnival of Talents” थीम पर आधारित वार्षिक समारोह – Annual Junction Celebration का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कक्षा यू.के.जी. (बाल वाटिका) के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों की प्रतिभा, मेहनत और रचनात्मकता ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया, जिसमें अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का पूरे शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम नृत्य, नाटक, संगीत और भाषणों से सुसज्जित रहा, जिसने इस थीम को जीवंत रूप प्रदान किया। प्रधानाचार्या अनुपम ने सभी अभिभावकों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि “हमारा वार्षिक समारोह हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों की प्रतिभा व समर्पण का सुंदर प्रतिबिंब है। यह मंच विद्यालय के आदर्शों और मूल्यों को साझा करने का अवसर प्रदान करता है।” कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण स्वागत नृत्यः प्रियांशी, युवान दत्त, आलिशा, वैदिक, विहान।
फ़्यूज़न नृत्यः महाराष्ट्रियन, हरियाणवी, नाटी और पंजाबी, संस्कृति पर आधारित प्रस्तुति – सामाविश, अद्विका, रूहानी, अवेग्ना, अदीरा, तान्विश।
अंग्रेज़ी नाटक “Pied Piper”: आव्या, दितये, मोक्ष, दैविक । हिन्दी नाटक “कभी दूसरों से प्रभावित न हों”: अभिमन्यु, एकाक्ष, निवेदिता, रुद्रांशस्वस्थ आहार का महत्त्वः रुद्रांश, हर्षीन, दिव्यम, आरव, वेदविक।
कार्यक्रम का भव्य समापन बाल वाटिका-III (यू.के.जी.) के सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत ग्रैंड फिनाले नृत्य से हुआ। अभिभावकों ने बच्चों के आत्मविश्वास, मंच कौशल तथा विद्यालय की शिक्षण पद्धति की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।