हिमाचल: स्कूलों में छेड़छाड़ के मामलों पर तुरंत कराएँ एफआईआर दर्ज – उच्च शिक्षा निदेशक
हिमाचल: स्कूलों में छेड़छाड़ के मामलों पर तुरंत कराएँ एफआईआर दर्ज – उच्च शिक्षा निदेशक
हिमाचल: उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने यौन शोषण और छेड़छाड़ के मामलों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने को कहा है। इस बाबत सभी जिला उपनिदेशकों और कॉलेज प्रिंसिपलों को निर्देश जारी किए गए हैं। पत्र में कहा गया कि शिक्षण संस्थानों में घटित होने वाले ऐसे मामलों से निदेशालय को तत्काल अवगत कराया जाए। पोक्सो एक्ट के मामलों की हर माह की पांच तारीख तक सूचना भी देने को कहा है।