शिमला: राजधानी शिमला के बालूगंज थाना के तहत एक दसवीं कक्षा की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजन छात्रा को आईजीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक बालूगंज थाने के तहत आने वाले कोमली बैंक में यह मामला पेश आया है। घटना के समय छात्रा घर पर अकेली ही थी। परिजनों के बार-बार कॉल करने पर भी जब छात्रा ने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने पड़ोसियों से घर पर जांच पड़ताल करने के लिए कहा। पड़ोसी ने घर की खिड़की से देखा तो नाबालिग फंदे से लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे और नाबालिग को फंदे से उतारकर आईजीएमसी शिमला लेकर गए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किशोरी के परिजन पिछले करीब दस साल से ज्यादा वर्षों से शिमला में किराए के मकान में रहता है। किशोरी के माता-पिता कलकता के मूल निवासी बताए गए हैं। लडक़ी के पिता शहर में ज्वैलरी की दुकान में काम करते हैं। लडक़ी ने आत्महत्या क्यों कि इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस संबंध में छानबीन शुरू कर दी है।