कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आने से व्यक्ति की हुई मौत..
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट आने से व्यक्ति की हुई मौत..
शिमला: वर्ल्ड हेरिटज रेलवे ट्रैक कालका-शिमला पर बीती रात ट्रेन की जद में आने से एक व्यक्ति की मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधबार रात करीब 8:00 बजे ट्रेन नंबर 52460 शिमला से कालका की ओर जा रही थी। जैसे ही ट्रेन कोटी व गुम्मन रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तो एक व्यक्ति इसकी चपेट में आ गया। ट्रेन चालक ने गुम्मन रेलवे स्टेशन मास्टर संजीव शर्मा को इसकी सूचना दी। संजीव शर्मा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक को ट्रेन के जरिए गुम्मन स्टेशन तक ले जाया गया। वहां से 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई, मगर एक घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची तो व्यक्ति को टकसाल स्टेशन तक ट्रेन में ले गए। वहां से निजी वाहन में ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पहचान दिलाराम (50) निवासी दत्यार गांव जिला सोलन के रूप में हुई है। वह हरियाणा के अमरावती में एक पोली हाउस में कार्यरत था। कालका रेलवे पुलिस के निरीक्षक कुलवंत नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हुई है।