पालमपुर: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 32वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज
पालमपुर: राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में 32वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का आगाज
कांगड़ा: 32 वें राज्य स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन का शुभारंभ विधायक पालमपुर विधानसभा क्षेत्र आशीष बुटेल ने जिला कांगड़ा के राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में किया गया। हिमाचल प्रदेश विज्ञान,प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकोस्टे) के ज्वाइंट मेंबर सेक्रेटरी डॉ सुरेश चंद अत्री ने मुख्यातिथि स्वागत किया। विज्ञान सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग 550 विद्यार्थी व शिक्षक विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मैथेमेटिक्स ओलंपियाड, निबंध लेखन,स्लोगन लेखन,साइंस क्विज,साइंस स्किट व इनोवेटिव साइंस मॉडल में भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन में विधायक महोदय ने बाल वैज्ञानिकों की ओर से लगाई गई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
सम्मेलन के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में सभी प्रतिभागियों को देश का भविष्य बताया। उन्होंने ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक , तार्किक एवं इनोवेटिव सोच उत्पन्न करते हैं। उन्होंने हिमकोस्टे से आग्रह किया कि सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम स्थल पर हर संभव सुविधा प्रदान की जाए। हिमकोस्ट के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश अत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में बाल विज्ञान सम्मेलन के लिए कुल 22000 बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करवाया था। कार्यक्रम के अंत में उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा अजय संबियाल ने मुख्यातिथि , सभी प्रतिभागियों व उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद किया। इस आयोजन में ढलियारा पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक राजेश ठाकुर, राजकीय महाविद्यालय ढलियारा की प्रधानाचार्य डॉ अंजू चौहान, हिम्कोस्टे का समस्त स्टाफ ,सभी जिलों के विज्ञान पर्यवेक्षक व प्रभारी विज्ञान अध्यापक भी उपस्थित रहे।