शिमला: रोहड़ू 12 वर्षीय बच्चे मौत मामले में महिला गिरफ्तार
शिमला: रोहड़ू 12 वर्षीय बच्चे मौत मामले में महिला गिरफ्तार
शिमला: जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में जातिगत भेदभाव के कारण एक बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। हाईकोर्ट ने भी आरोपी महिला की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। बुधवार, 15 अक्टूबर को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप धीमान ने रोहड़ू का दौरा कर प्रशासन से मामले की जानकारी ली थी। आयोग ने आरोपी महिला को गिरफ्तार न करने पर नाराजगी जताई थी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने और आयोग की तरफ से जांच अधिकारी को निलंबित करने के बाद अब पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने इसकी पुष्टि की है।