शिमला: दिवाली की रात आग लगने से बनुट्टी में तीन दुकानें जलीं..
शिमला: दिवाली की रात आग लगने से बनुट्टी में तीन दुकानें जलीं..
शिमला: राजधानी शिमला के बालूगंज थाना अंतर्गत उपनगर टूटू के समीप बनुट्टी क्षेत्र में दिवाली की रात तीन दुकानों में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे हुई है। आग मोतीलाल के एकमंजिला मकान में बनी तीन दुकानों में लगी, वहीं सब कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गया
दुकानों में मोबाइल, एलईडी, डी-फ्रिज, स्टेशनरी और घरेलू उपयोग की वस्तुएं रखी थीं, जो पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई, जबकि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक करोड़ रुपये की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। बनूटी बाजार में स्थित तीन दुकानों में लगी आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस घटना में लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।