सोलन-सिरमौर बॉर्डर पर हादसा, स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त..
सोलन-सिरमौर बॉर्डर पर हादसा, स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त..
नाहन: जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल में गुरुवार दोपहर बाद एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। सोलन-सिरमौर सीमा पर हुए इस हादसे में बाल भारती पब्लिक स्कूल सोलन की एक शिक्षिका और 7 छात्र-छात्राएं घायल हो गए। हादसा दाड़ो देवरिया पंचायत के मरयोग के समीप ब्रीयूडी नामक स्थान पर हुआ। जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी के बाद यह मिनी बस 14-15 छात्र-छात्राओं और एक शिक्षिका को लेकर उनके घर छोड़ने के लिए नारग की ओर आ रही थी। मरयोग के पास ब्रीयूडी में अचानक बस में तकनीकी खराबी आ गई और वह अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। इस दाैरान बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और बच्चों के अभिभावक तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बिना देरी किए घायलों को अपनी निजी गाड़ियों से निकालकर क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तुरंत घायलों का उपचार शुरू किया। देर शाम तक सभी 7 घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इस घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने लापरवाही बरतते हुए खराब हालत वाली बस को रूट पर भेजा, जिससे बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई।
वहीं, पुलिस थाना प्रभारी पच्छाद जय सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही जांच अधिकारी को मौके पर भेज दिया गया था। घायल शिक्षिका का इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।