लाहौल : उपायुक्त लाहौल किरण भड़ाना ने आज पागल नाला, अटल टनल, धुंदी और हॉकी पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने घोषाल, मुलिंग, बरबॉक और केलांग क्षेत्र के स्थानीय युवा मंडल से भेंट की और श्रम दान कर (Border Roads Organisation) के साथ सड़क पुनर्निर्माण कार्य में सक्रिय भूमिका और सहायता के लिए उनके प्रयासों की सराहना की।
उपायुक्त ने कहा कि आज के इस दौरे में उन्हें लाहौल के लोगों के आतिथ्य तथा एकजुटता को देखकर अत्यंत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि लाहौल के लोग संकट के समय न केवल अपने हौसले और प्रेरणा को बनाए रखते हैं, बल्कि वे आवश्यकतानुसार खुद को पूरी ताकत से समर्पित करते हुए हर संभव मदद करते हैं। उपायुक्त ने युवाओं के प्रयासों का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी और लगन का प्रमाण है कि उन्होंने BRO के साथ मिलकर टूटी सड़क की जल्द और सफल पुनरावृत्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन एवं सरकार हर परिस्थिति में स्थानीय जनता के साथ खड़ी है और उनकी भलाई एवं विकास के लिए मिलकर काम कर रही है। उपायुक्त ने स्थानीय युवाओं से अपील की कि वे इसी प्रकार से मिलजुल कर सामाजिक एवं विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते रहें और अपनी सामूहिक ताकत से जिले को और प्रगति की ओर ले जाएं।
उपायुक्त भदाना ने पुनः कहा कि यह प्रयास न केवल सड़क पुनर्निर्माण का उदाहरण है, बल्कि यह लाहौल के लोगों की समर्पण और सशक्त सामुदायिक भावना का भी परिचायक है।
संपूर्ण निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने BRO के अधिकारियों से भी सड़क निर्माण तथा रख-रखाव की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।